प्रयागराज । प्रयागराज मंगलवार 10 अक्टूबर को श्री राम लीला कमेटी कटरा के सौजन्य से श्री लंकेश की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से पूजन होने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता एवं महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विनोद केशरवानी, मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केशरवानी मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, विपुल मित्तल, पार्षद आनंद घिल्डियाल, पार्षद सोनिका अग्रवाल, आनंद प्रकाश पांडेय, अरुण अग्रवाल, संतोष गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप चौरसिया ने इस शोभा यात्रा की आगवानी किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, सुरेन्द्र चौधरी, गुरु प्रसाद मिश्रा, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।
श्री लंकेश की शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र जबलपुर से आये विशाल बैंड, तहलका धमाल बैंड, सुल्तानपुर से आये लहरी बैंड और प्रयागराज के आजद पाइप बैंड, राम और श्याम बैंड ने लोगो को खूब आकर्षित किया इस शोभायात्रा में 14 की संख्या में कलात्मक एवं आधुनिक धार्मिक चौकियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया साथ में आगे-पीछे डी०जे०, ढोल, नगाड़े, धमाल ने जनता को आकर्षित किया, शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रारंभ होकर विश्विद्यालय चौराहे की ओर फिर नेतराम चौराहे पर उसके बाद लक्ष्मी टाकिज चौराहे से होते हुए कचेहरी होते हुए पुनः नेतराम फिर मनमोहन चौराहे होते हुए राम वाटिका प्रांगण में संपन्न हुयीl नितिन केसरवानी, बच्चा पाल, प्रमोद साहू, विनय साहू, पुनीत केसरवानी, ऋषि चक्र, शिव बाबू गुप्ता, मुन्ना मलाई, सुनील जायसवाल, विजय केसरवानी, रामप्रकाश गुप्ता, सुशील कुमार केसरवानी, संजय गुप्ता, सौरभ सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव विभूति आदि उपस्थित थे।