धूमधाम से मनाया गया ७१वां गणतंत्र दिवस समारोह

प्रयागराज। एएन पब्लिक स्वूâल चपरों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा निधि पाण्डेय ने संस्कृति, अंग्रेजी, हिन्दी भाषा तथा अपने मार्मिक गीत के माध्यम से करते हुए यह सिद्ध किया कि सफलता के शिखर तक जाने के लिए उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।
कार्यक्रम में बोलते हुए आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता धीरेन्द्र पाण्डेय ने सप्ताह में दो दिन योग्य चिकित्सकों द्वारा यहां पर चिकित्सकीय कार्य की कटिबद्धता जताई। विद्या जन कल्याण संवर्धनीय समिति चपरो प्रयागराज के सचिव योगेश मिश्र ने शिक्षा के साथ चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर क्षेत्रीय जनमानस में अद्वितीय कार्य का प्रतिपादन किया। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ जीवन के सर्वार्गीण विकास करने में पूर्ण रूपेण समृद्धशाली बनेंगे। इसका श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश पाण्डेय, कोआर्डिनेटर ओम प्रकाश द्विवेदी, शिक्षक संगम लाल शुक्ल, शिक्षकाएं अंजू सिंह एवं अंजली सिंह को जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं० राजकुमार मिश्र, विध्यवासिनी पाण्डेय, अंजली पाण्डेय, मुन्ना सिंह, (पू० प्रधान), शिव शंकर पाण्डेय, राघव भान सिंह, शीतला प्रसाद मिश्र, विजय शंकर पाण्डेय, विद्याकांत सिंह, जयशंकर पाण्डेय आदि रहे।विद्यालय के संगीत शिक्षक लल्लन मिश्र ने अपने गीत व संगीत के माध्यम से मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश पाण्डेय ने किया।

Related posts

Leave a Comment