शंकरगढ़(प्रयागराज)। शंकरगढ़ क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमे नवयुवकों के साथ साथ बूढ़े, बच्चे व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर योग दिवस पर योगा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दे की आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विकास खंड मुख्यालय शंकरगढ़ में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय के नेतृत्व में ब्लॉक से संबंधित कर्मचारियों , सीएचसी के अधीक्षक के साथ साथ अन्य चिकित्सक व सीएचओ, बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर व अन्य विभाग के कर्मचारियों ने योग किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने योग के फायदों के बारे में लोगों को बताया कहा कि योग करने से इंसान बीमारियों से दूर रहता है साथ ही साथ योग से मन पर भी काबू पाया जा सकता है। इसी कड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शैलेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि योग से मन को शांति मिलती है और शरीर को निरोगी बनाया जा सकता है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रामविलास राय , अधीक्षक डॉ शैलेंद्र सिंह के अलावा डॉ संजय सिंह, डॉ अनूप सिंह , विजय सिंह शिक्षक , एआरपी मंगला सिंह , जय सिंह , के के सिंह व अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में एआरपी मनोज कुमार केसरवानी ने लोगो को योग सिखाया। विकास खण्ड मुख्यालय के अलावा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय शंकरगढ़, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गाढ़ा कटरा, प्राथमिक विद्यालय हडही, प्राथमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) घोरहा कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय जिल्ला सहित लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों में भी योग दिवस धूमधाम से मनाया गया । ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में विकासखंड शंकरगढ़ के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया । नगर पंचायत शंकरगढ़ के श्रीराम वाटिका पुरानी बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में योग दिवस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवक , भाजपा कार्यकर्ताओं , व्यापारी, छात्र व अन्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और योग शिविर में योग के महत्व, लाभ और फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त किया । शिविर में प्रमुख रूप से नरेंद्र गुप्ता, प्रेमचंद केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, महामंत्री रतन केसरवानी, सुधा गुप्ता, सुरेश केसरवानी, अनुज केसरवानी, रोहित केसरवानी, अनूप केशरवानी , उमा वर्मा,शालिनी श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, सिया दुलारी, सुनीता सिंह, सुजीत केशरवानी(सभासद), सुजीत सरताज विश्व हिंदू परिषद, रामानुज, सुरेश, रमेश, के साथ साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...