प्रयागराज।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज के रज्जू भैया सभागार में महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती कार्यक्रम आयोजित किया गया। *इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ0 उमाकान्त पाण्डेय जी (अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी) व अध्यक्ष के रूप में डाॅ0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी ‘मण्डलीक’ ( प्रधानाचार्य, सरस्वती देवी परमानन्द सिन्हा इण्टर कालेज कौड़िहार प्रयागराज) उपस्थित रहे।* सर्वप्रथम विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख आचार्य जनार्दन प्रसाद दूबे एवं अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात रज्जू भैया सभागार में माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा तथा महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य जनार्दन प्रसाद दूबे ने कराया। तदोपरान्त विद्यालय के आचार्य संदीप मिश्र द्वारा कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखी गयी। उन्होनें महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की छात्रा सोनम विश्वकर्मा व आचार्या श्रीमती रोली मालवीय ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रमुख विद्यालय की आचार्या मीनाक्षी मेहरोत्रा एवं विद्यालय के छात्र अभिनव त्रिपाठी व छात्रा वैभवी पाण्डेय ने दोनों महापुरूषों पर अपने विचार रखे। *कार्यक्रम के इस अवसर पर कक्षा द्वितीय के भैया अमर सिंह व अथर्व सांडिल्य ने गाँधी जी के स्वरूप को धारण किया।*
मुख्य अतिथि जी ने कहा कि गाॅधी जी की तरह सम्पूर्ण देश को अपना परिवार मानकर इसे जोड़ने का प्रयास करना तथा इसके उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए साथ ही लाल बहादुर शास्त्री जी का जिक्र करते हुये कहा कि उनका व्यक्तित्व करिश्माई था। दोनों ही महापुरूषों का जीवन सरल व सहज था। साथ ही गाॅधी जी के स्वच्छता सम्बन्धी विचारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम अध्यक्ष जी ने कहा कि गाॅधी जी की अहिंसा में भी सबलता है इसलिए इन्हें राम का प्रतीक भी कहा जाता है। साथ ही उन्होनें शास्त्री जी का नारा जय जवान जय किसान का जिक्र करते हुये कहा कि देश को सदैव किसानों व जवानों का सम्मान करना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र व प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये आर्शीवाद प्रदान किया। आभार ज्ञापन विद्यालय के आचार्य प्रेमप्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य दीपक कुमार मिश्र एवं आचार्या रीता विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।