भारत की शीर्ष धाविका दुती चंद का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तोक्यो के लिये कट में जगह बनाने के लिये काफी नहीं है लेकिन उनका कहना है कि अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना जाना उन्हें मुश्किल ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क’ को हासिल करने के लिये प्रेरित करेगा। चौबीस साल की दुती को शुक्रवार को 26 अन्य खिलाड़ियों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना गया। 2018 एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर दोनों की रजत पदकधारी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11.22 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था।दुती ने 11.32 सेकेंड के ‘क्वालीफाइंग मार्क’ को हासिल कर रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन इस बार यह 11.15 सेकेंड है। दुती ने भुवनेश्वर से कहा, ‘‘यह पुरस्कार सही समय पर मिला है। आपके प्रदर्शन और उपलब्धियों का सरकार द्वारा किसी भी तरह सम्मान किया जाना हमेशा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे ओलंपिक के लिये मेरे प्रयासों को और अच्छा करने के लिये मजबूती मिलेगी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुझे अगले साल तोक्यो में अपने दूसरे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने और तोक्यो में बेहतर करने की उम्मीद है। ’’दुती ने कहा, ‘‘यह मुश्किल होगा (11.15 सेकेंड का समय निकालना) लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इसे हासिल कर लूंगी। इस पुरस्कार से मेरे प्रयासों को बल मिलेगा।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...