पुवाल लदे ट्रैक्टर के ट्रली में लगयी आग
ब्यूरो बहरिया
प्रयागराज। सिकंदरा, बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौकी अंतर्गत वीरभानपुर गांव में बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के कुछ युवक धान काटने की मशीन लेकर गांव गांव धान की कटाई कर रहे हैं। इस समय यह लोग बीरभानपुर चौराहे पर अपना डेरा डालकर रह रहे हैं और उसी गांव में मशीन लगाकर धान की कटाई कर रहे हैं। बृहस्पतिवार रात बीरभानपुर गांव के दलित बस्ती के पास थोड़ी सी बात के बाद ग्रामीणों नें धान की कटाई करनें आये लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और पुवाल लदे ट्रैक्टर में भी आग लगा दी और किसी तरह वह लोग ट्रैक्टर इंजन को ट्राली से खोल कर हटा दिये। जानकारी के अनुसार मुन्दल पुत्र प्रभु पासवान निवासी घोघरहा पोस्ट धवई बाजार जिला मोतिहारी बिहार अपनें दर्जनों साथियों के साथ धान की कटाई कर रहे हैं। ब्रहस्पतिवार शाम को बीरभानपुर गांव के खेत में से कटाई कर पुवाल को गट्ठर बनाकर ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर सड़क की तरफ आ रहा थे। इसी बीच उसका ट्रैक्टर एक खेत में फस गया वह लोग ट्रैक्टर निकालने का प्रयास कर रहे थे कि बगल गांव के दलित बस्ती के लोग जो नशे में धुत बताये जा रहे थे, आए और ट्रैक्टर खेत में फंसने पर विवाद करनें लगे। जिसका विरोध करनें पर बिहार प्रदेश से आये इन युवाओं को ग्रामीणों नें मिलकर दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। दुसरे राज्य से आए लोगों को किसी नें मदद नहीं की और मुन्दल सहित उसके कई साथियों को गंभीर चोट लग गई और उनका इलाज फूलपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें कुछ लोगों को अपने साथ ले आई। मौके पर मौजूद एक साथी नें बताया कि सारे लोग अस्पताल में ही हैं और उन लोगों का इलाज चल रहा है। वहां से लौटने के बाद वह कार्रवाई करेंगे।