प्रयागराज। दण्डी स्वामी नगर हरिश्चंद्र मार्ग पर स्थित श्री नागेश्वर धाम अन्नक्षेत्र पन्डाल में, प्रवचन करते हुए आचार्य धनंजय स्वरुप ब्रह्मचारी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए, सुन्दर स्वभाव , सुंदर संस्कार सुन्दर चरित्र का , निर्माण होना जरूरी है जीवन में और जीवन से सभी प्रकार के दुर्गुणों का नाश होना अतिआवश्यक है, आज वर्तमान समय में इन्सान अपने अहंकार और अभिमान के वशिभुत हो कर अपने आप को धर्मगुरु , मान बैठा है, ध्यान रहे जब अभिमानी व्यक्ति अहंकार के वशिभुत होकर , समाज में अनर्गल वार्तालाप करने लगता है तो उसका समुल नाश हो जाता है फिर चाहे,नाम हो या पद, ज्यादा दिन नहीं ठहरता है, और अपने आप को धर्मगुरु बताने वालों का लाईन लगी हुई है समाज में , व्यक्ति जब , धर्म का रक्षक , धर्म का सेवक और धर्म का भक्त बनता है तो उसके जीवन में , धर्म युक्त आचरण का आगमन होता है और उसे भगवान की भक्ति प्राप्त होती है, और जब इन्सान अपने आप को धर्मगुरु भगवान मान बैठता है तो उसके अन्दर अभिमान और अहंकार का पूर्ण रुप से आगमन होता है,और इन्सान का पतन हो जाता है, व्यक्ति वहीं समाज में सम्मानित हो सकता है जो स्वयं का कर्म और आचारण को धर्म युक्त बनाता है, समाज को अपने आचरण , स्वभाव संस्कार को वस में किया जा सकता है उसके लिए जीवन में पहले सुंदर चरित्र का निर्माण होना आवश्यक है तभी हम समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं, ये सुन्दर रुप रेखा धन दौलत ये सब छणिक है पर इन्सान को पतन के मार्ग पर ले जाने को तैयार रहता है, समाज को शिक्षा देने से पहले अपने आप को स्थिर करना पड़ेगा और जीवन में सत्यता लाना पड़ेगा तभी जाकर हम धर्म का पालन करते हुए धर्म की रक्षा है और धर्म युक्त आचरण हो सकता , अपने आप को धर्मगुरु बताने वाले आज वर्तमान समय में बहुत है , परन्तु स्वयं का कर्म और आचारण छुपा कर चलते हैं और इस प्रकार के व्यक्ति कभी भी धर्मगुरु नहीं हो सकता इस लिए हम सब , धर्म और राष्ट्र, के भक्त रक्षक ए,वाहक, प्रचार हो सकतें परन्तु धर्मगुरु नहीं और ऐसा अपने आप को मानने वाले का समुल नाश हो जाता है , जैसे रावण और कंस का हुआ, वैसे ही आज कल कुछ लालची प्रकार के व्यक्ति किसी को भी कुछ बना सकते हैं और बन सकते हैं इस लिए अपने को सनातन धर्म के बनाए हुए मान-मर्यादाओं का पालन एवं अनुसरण करते हुए अपने जीवन से बुराई निकाले और सत्यता का जीवन व्यतीत करते हुए भगवत भजन करते रहें
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...