पुलिसिया इंट्री पर फल फूल रहा है खनन का काला कारोबार
लालगोपालगंज/ प्रयागराज । नवाबगंज थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है । सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है । पूरे थाना क्षेत्र में जेसीबी व ट्रैक्टर लगा कर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशो की धज्जियां उड़ा रहे है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है। शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रुप से हो रहे खनन पर रोक लगा रखा है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दी गई है। इसके बाद भी नवाबगंज इलाके के मंसूराबाद , शृंवेरपुर , भगौतीपुर अंधियारी , आनापुर समेत कई स्थानो पर खनन माफिया नियम कानून को ताख पर रख खुलेआम जेसीबी से धरती का कलेजा चीरने मे जुटे है । इनके लिए नियम कानून मायने नहीं रखता । पुलिस की मिली भगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बे रोक-टोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्राली पर मिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर काली कमाई जुटा रहे है। क्षेत्र के कई लोगों ने इस बाबत तहसील व पुलिस प्रशासन से शिकायत भी किया । लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद है। अवैध रूप से खनन के बाद लदी मिट्टियां लेकर रोड पर चलने वाले ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर हादसे भी होते है। इसके बाद भी इन अवैध खनन करने वालों के खलिाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम सोरांव ज्योति मौर्य का कहना है कि अवैध खनन करते पकड़े जाने पर जेसीबी तथा ट्रैक्टर को सीज कर कार्यवाही किया जाएगा वहीं अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी सीओ सोरांव सुधीर कुमार ने कहा की अवैध खनन की सूचना मिली है करने वालों के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाएगा