अदलहाट, मिर्जापुर। क्षेत्र के गरौड़ी बड़भुइली-विसौरा मार्ग नहर पटरी पर लॉक डाउन के दौरान प्लास्टिक का टेंट लगाकर रह रहे लगभग 60 की संख्या में गरीबों तक अभी सरकारी अमला नहीं पहुच पाया है। बॉस से छिटवा, दौरी, सुप, पंखा बनाकर गांवों गांवों बेचकर अपनी हर रोज मर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाला यह परिवार प्रशासन से सहायता की आस लगाए बैठे है। आजमगढ़ के मूल निवासी धरकार जाति के ये लोग सड़क के किनारे काफी समय से अस्थाई प्लास्टिक टेंट में जीवन बसर कर रहे हैं। जिसमें उमाशंकर, लल्लन, परशुराम, बबलू, रंगीले, भालू राधे, शीशा, भोला आदि ने बताया कि लॉक डाउन से हम लोगों के पास खाने कमाने का कोई साधन नहीं है।प्रशासन से खाने की ब्यवस्ता करने की गुहार लगाई है। वहीं क्षेत्र के भुइलीखास स्थित पहाड़ पर झूंगी झोपड़ी लगाकर रहने वाले मजदूर गरीब परिवार भी प्रशासन की ओर मदद की आस लगाये हुए हैं। इन लोगों के पास कोई जमीन नहीं होने से मजदूरी करके परिवार को भरण पोषण करते थे लेकिन लॉक डाउन होने से इन लोगों को भी जीवन यापन में समस्याएं उतपन्न हो रही हैं जिससे लोगों ने प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...