धनतेरस की तिथि को लेकर दुविधा में हैं? तो यहां पढ़ें लक्ष्मी-कुबेर पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में धनतेरस पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। धनतेरस को एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। कई लोगों में धनतेरस की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं धनतेरस की तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त। साथ ही जानते हैं इस तिथि पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त।कार्तिक माह की त्रयोदशी तिथि का प्रारम्भ 10 नवम्बर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से हो रहा है। जिसका समापन 11 नवम्बर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगा। ऐसे में धनतेरस का त्योहार 10 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस दिन प्रदोष काल शाम 05 बजकर 30 मिनट से 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगा, इसलिए इसी दौरान माता लक्ष्मी, कुबेर देव और भगवान धन्वंतरि की पूजा करना शुभ होगा।

खरीदारी का शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। ऐसे में धनतेरस की खरीदारी खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर दोपहर 1 बजकर 57 तक रहेगा। ऐसे में आप इस शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं। माना जाता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर की गई खरीदारी से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर पूरे साल बनी रहती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन पर समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं। इसलिए इस विशेष दिन पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। साथ ही इस विशेष दिन पर धन के देवता कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन सोने, चांदी से बनी चीजों को खरीदना बहुत ही शुभ माना गया है। ऐसा करने से साधक को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

Related posts

Leave a Comment