प्रयागराज। द माइटी डेमंस ने प्रयाग जिमखाना को 14 रन से हराकर रणवीर सिंह स्मृति वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
डीएवी मैदान पर गुरुवार को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में द माइटी डेमंस ने 20 ओवर में 138 रन (अमजद 32, सूफियान 31, गौरव पाठक 27, विपिन पांडेय तीन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, इमरान अली, जावेद अहमद व इश्तियाक अली एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में प्रयाग जिमखाना की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन (विनीत सिंह 44, जावेद अहमद 36, गौरव पाठक तीन, अशोक कुमार दो विकेट) ही बना सकी। गौरव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।