‘द बिग पिक्चर’ से रणवीर सिंह बदलेंगे लोगों की किस्मत,

मुंबई में दो नये टीवी शो लॉन्च हुए- द बिग पिक्चर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 2। ख़ास बात यह है कि दोनों शोज़ का प्रसारण अलग-अलग टीवी चैनलों पर एक ही शुरू होगा। 16 अक्टूबर से द बिग पिक्चर कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा, जबकि इंडियाज़ बेस्ट डांंसर 2 सोनी टीवी पर आएगा।

द बिग बिक्चर से रणवीर सिंह बतौर होस्ट छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। शो के विधिवत लॉन्च कार्यक्रम में रणवीर ने ग्रैंड एंट्री ली और अपनी फ़िल्मों के गानों पर परफॉर्म किया। शो के दौरान रणवीर ने फैंस से इंटरेक्शन भी किया। कुछ ख़ास प्रतिभागियों के साथ शो खेला गया। रणवीर अपने शो की घोषणा करने बिग बॉस 15 के प्रीमियर एपिसोड में भी गये थे, जहां सलमान ख़ान के साथ उन्होंने ख़ूब मस्ती की थी। द बिग पिक्चर एक ऐसा गेम शो है, जिसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की जनरल नॉलेज के साथ पिक्टोरियल मेमोरी की परीक्षा ली जाएगी। कंटेस्टेंट्स को 12 चित्र और दृश्य संबंधी सवालों के जवाब देने होंगे। सही जवाब देने वाले को इनामी राशि दी जाएगी। कंटेस्टेंट्स यह खेल पार्टनर्स के साथ खेल सकते हैं, जिन्हें लाइफ़लाइन कहा गया है। यह खेल घर बैठे-बैठे भी खेला जा सकेगा। द बिग पिक्चर 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और वीकेंड्स पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा। इसका प्रसारण समय बिग बॉस 15 से ठीक पहले रात 8 बजे रखा गया है।

Related posts

Leave a Comment