द उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन की 260 वीं कार्यकारिणी बैठक संपन्न

 प्रयागराज।  द उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन की 260 वीं कार्यकारिणी बैठक और जीएसटी के नवीनतम परिवर्तन  पर सेमिनार, उत्तर  प्रसिद्ध के प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल कुशीनगर के होटल द इंपीरियल में संपन्न हुई।प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गुप्ता , महामंत्री सौरभ सिंह गहलोत , अशोक कुमार  बलिया, वी0 एन0 राय , अशोक अग्रवाल , विक्रम चावला , आनंद सिंघल , शंभू नाथ खन्ना , एन के अरोरा  , आर के कुशवाहा , एन के श्रीवास्तव  समेत प्रदेश के सभी जनपद के कर अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया

Related posts

Leave a Comment