द्वारिकाधीश क्लीनिक मे हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने बांधी शमा

लालापुर। क्षेत्र के द्वारिकानगर गोईसरा स्थित द्वारिकाधीश क्लीनिक में सोमवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शाखा के सदस्यों की ओर से अनेक धार्मिक देशभक्ति व हास्य कविताओं के काव्य पाठ से शमा बांधी गई। कार्यक्रम के संचालक के रूप मे ठाकुर इलाहाबादी रहे व आयोजक डॉ. रामकृष्ण यादव रहे। दूर दराज से आये हुए कवियों ने कार्यक्रम मे ऐसी शमा बांधी कि लोगों को जमकर ठहाके लगाने का मौका मिला। मंच संचालक के रूप मे रहे ठाकुर इलाहाबादी ने अपनी एक लाइन मे कहा “संसाधन अनेक प्रचलित हैं वैसे तो बाजार मे, स्वस्थ्य मनोरंजन मिलता है कवियों के दरबार मे,” जिसको सुन लोगों मे काफ़ी उत्साह देखा गया।
क्षेत्रीय कलाकार व पूर्व अध्यापक नरेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत की गई श्रृंगार रस की कविता ने सबको आत्म विभोर कर दिया। “मेहरी के एड़ी बहुत दिना से लाल रंग का भूखी बा,सेंदुर टिकुली पाउडर लाली बिन लड़किनियाँ लगती है रूठी बा, पर पाव फइल चादर छोटा चुर्सी महंगाई वार करें, रोटी कपड़ा मकान किल्लत से मन मतंग उत्साह भईल,इतना मुस्काना भूल गवा खाली जेबो का चमत्कार चौराहे पर हम भटक गए”। हास्य कवि कलाकार सुरेश कुमार ओम शान्ति ओम ने – “कोई पकवान खाता है, कोई मिधान खाता है, कोई तो दाल रोटी से भी अपना घर चालता है, कोई तो गीत का है शौक़ीन,जो खुल के गाता है तो किसी का गुनगुनाने में ही जीवन बीत जाता है” कविता गाकर उपस्थित लोगों को जमकर ठहाके लगाने का मौका दिया। इसी क्रम मे कवि वासुदेव मिश्र ने भी “नारी की महिमा” का बखान किया। दूर दराज से आये समस्त कवियों ने कार्यक्रम मे बखूबी जलवा बिखेरा जिससे उपस्थित लोगों मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डॉ. रामकृष्ण यादव द्वारा आये हुए समस्त काव्य पाठ करने वाले शाखा सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता जगदीश नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विंध्वेश्वरी प्रसाद पाण्डेय (अध्यापक), राम जानकी  जनकल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय इत्यादि सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment