द्रुत कार्य बल द्वारा चित्रकारी पेंटरों का किया गया सम्मान

फाफामऊ।101 आर.ए.एफ. में चित्रकारी पेंटरो का सम्मान समारोह आयोजन मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए एफ. के नेतृत्व में किया गया। प्रयागराज में भव्य, दिव्य, महाकुम्भ-2025 का अयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रयागराज शहर के सभी क्षेत्रों की दीवारों को सुन्दर बनाने के लिए वाल पेंटिंग प्रयागराज, उ.प्र. सरकार द्वारा कराया जा रहा है। पेंट माई सिटी के कुशल चित्रकारों ने 101 बटालियन आर. ए. एफ. की लगभग 250 मीटर लम्बी दीवार को देशभक्ति, धार्मिक, दार्शनिक व सैनिक की सुन्दर चित्रकारी से सुसज्जित किया। जिसके लिए कमाण्डेंट-101 आर ए एफ ने उनकी प्रशंसा की, साथ ही उनको पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर, हरिओम सागर, द्वितीय कमान अधिकारी, यज्ञ कुमार सिंह, उप०कमा०, राम चन्द्र राम, सहा. कमा. राजेन्द्र कुमार सहा. कमा, अधीनस्थ अधिकारीगण, पेंटिंग आर्टिस्ट रवि कुमार, विवेक कुमार, अभय कुमार गौतम व करन कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment