दौलत हुसैन ने किशोरी लाल क्लब को हराया

प्रयागराज। दौलत हुसैन क्रिकेट क्लब ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराकर एसएआर जयपुरिया अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए।

दौलत हुसैन मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में 115 रन (कृष्णा तिवारी 31, चित्रांश 19, सत्यम झा 12, अहमद अख्तर 3-22, अब्दुल वासिद 2-35) बनाये। जवाब में दौलत हुसैन क्रिकेट क्लब ने 20.1 ओवर में छह विकेट पर 116 रन (मोहम्मद हमजा 27, आज़ान व अहमर अख्तर 21-21, चित्रांश श्रीवास्तव व पिं्रस यादव दो-दो विकेट) बना लिए।

Related posts

Leave a Comment