दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

सलमान, अभिषेक, अंकित, तन्मय, फैजान और आशु चुने गये सर्वश्रेष्ठ

खेल संवाददाता

प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने किशोरी लाल क्रिकेट क्लब को 22 रन से हराकर शमशेर अहमद अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
भानु प्रताप क्रिकेट क्लब मैदान झूंसी में बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में दौलत हुसैन कॉलेज ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन (सलमान खान 78, अशरफ अली 25, ध्रुव केसरवानी 20, अंकित पांडेय व अभिषेक चतुर्वेदी दो-दो विकेट) बनाकर किशोरी लाल क्लब को 33.4 ओवर में 160 रन (कृष्णा तिवारी 90, हर्षित तिवारी 23, सिद्धार्थ वर्मा व फैजान अहमद तीन-तीन, कौशल श्रीवास्तव दो विकेट) पर समेट दिया।
मुख्य अतिथि एजीयूपी के पूर्व क्रिकेटर शाहनवाज खान ने पुरस्कार वितरित किये। सलमान को मैन ऑफ द मैच, अभिषेक चतुर्वेदी बेस्ट बैटर, अंकित पांडेय बेस्ट बॉलर, तन्मय बेस्ट फील्डर, फैजान अहमद बेस्ट ऑलराउंडर और आशु पांडेय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन सचिव मसरूर आलम ने अतिथियों का स्वागत किया।, संचालन क्रिकेट कोच मो. रिजवान ने किया। मैच में आमिर आब्दी और अभिषेक कुमार ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। इस मौके पर सलमान सिद्दीकी, केशव मिश्र, राघवेंद्र राय, सचिन प्रकाश आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment