दो हत्यारोपी धराये, गये जेल

कोतवाली पुलिस ने रामआसरे हत्याकांड के शेष दो आरोपियो को भी मंगलवार को धर दबोचा। कोतवाली के वीरभद्रपुर गांव मे बीती सत्ताईस दिसंबर को रामआसरे सरोज 50 की हत्या कर दी गई थी। घटना को लेकर मृतक की पत्नी रामप्यारी ने चार आरोपियो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार की सुबह हत्याकांड के आरोपी विपिन सरोज पुत्र राजू तथा अनारकली पत्नी राजू सरोज को धर दबोचा। कोतवाल राकेश भारती ने गोपनीय सूचना पर विपिन के ननिहाल पूरे छत्तू गांव मे महिला पुलिस के साथ दबिश दी तो वहां आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने वांछित हत्यारोपियो को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया। इसके पहले पुलिस ने हत्याकांड मे नामजद दो आरोपियो को जेल भेज चुकी है। 

Related posts

Leave a Comment