दो समुदायों के बीच झड़प के बाद सीमावर्ती नेपाली शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद नेपाल के अधिकारियों ने भारत सीमा के पास स्थित मलंगावा शहर में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।

सरलाही के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 10:00 बजे से प्रभावी कर्फ्यू आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा। मलंगावा सरलाही का जिला मुख्यालय है और सीतामढी में नेपाल-भारत सीमा के पास स्थित है।

यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन समारोह के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया गया था। सरलाही में जिला पुलिस कार्यालय के प्रमुख नरेश राज सुबेदी ने कहा कि कर्फ्यू आदेश लागू होने के बाद जिला मुख्यालय में हालात नियंत्रण में है।

Related posts

Leave a Comment