दो लगातार हार के बाद भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, इन 4 बल्लेबाजों ने किया कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप में खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी की है। पहले दो मैच में हार के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने बड़ा रिकार्ड बना डाला। भारत इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। भारत ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया।बुधवार 3 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया के नियमित ओपनर रोहित और राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने ऐसी पारी खेली जिसने भारत के बड़े स्कोर की नींव तैयार कर दी। इन दोनों ही बल्लेबाजों अर्धशतक जमाया और इसके बाद हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत ने तेज पारी खेल स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2021 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस टूर्नामेंट में अब तक किसी टीम ने भी 200 रन का स्कोर नहीं पार किया था। भारत इस टूर्नामेंट में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनीं। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का बनाया 210 रन अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। कमाल की बात यह है कि अफगानिस्तान के स्टाकलैंड के खिलाफ बनाए 190 रन के स्कोर तो तोड़ भारत ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत करते हुए अर्धशतक जमाया। रोहित ने 74 तो वहीं राहुल ने 69 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक ने 13 गेंद पर 35 और रिषभ पंत ने इतनी ही गेंद पर 27 रन बनाए।

Related posts

Leave a Comment