प्रयागराज ! करनाईपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के दोनइया चौराहे के बगल सातनपुर मोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने से पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार यादव पुत्र सर्वजीत यादव निवासी खाखापुर थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है। जो अपनी पत्नी सुमित्रा यादव को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दोनइया एश पटेल नर्सिंग होम में आया था। अल्ट्रासाउंड कराने के बाद अपनी पत्नी के साथ वापस अपने घर खाखापुर जा रहा था। कि जैसे ही सातनपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था। कि करनाईपुर की तरफ से आलोक तिवारी निवासी गुर्रा सुल्तानपुर जिला प्रतापगढ़ अपनी दोपहिया बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था और अनियंत्रित होकर रामकुमार यादव की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रामकुमार यादव व उसकी पत्नी सुमित्रा यादव अपनी बाइक से पक्की रोड पर गिर पड़े। जिसमें रामकुमार यादव व सुमित्रा यादव को गंभीर चोटे आई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बहरिया थाने में दी। सूचना पाकर बहरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी मैलहा प्राथमिक उपचार हेतु भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक बहरिया थाने में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...