दो बल्लेबाजों ने एक ही मैच में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के पहले वनडे में हार के बाद पिछड़ी पाकिस्तान ने जोरदार वापसी की। गुरुवार को खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान ने वनडे इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान ने इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के शतक के दम पर 49 ओवर में 4 विकेट पर 352 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली।पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कप्तान आरोन फिंच बिना खाता खोले वापस लौट गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और बेन मेकडरमोट ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। हेड 89 रन बनाकर आउट हुए जबकि बेन ने 104 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशाने ने 59 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 49 रन की तेज पारी खेली।ओपनर इमान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का नौवां शतक था जो 48वीं पारी में आया। इसी के साथ सबसे कम पारी में 9 वनडे शतक बनाने के साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के रिकार्ड को इमाम ने तोड़ा डाला। 97 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद के 106 रन की पारी खेलकर इमाम आउट हुए।

Related posts

Leave a Comment