दो पक्षों में नाली विवाद को लेकर संघर्ष

प्रयागराज ! बहरिया, बहरिया थाना अंतर्गत ग्रामसभा गोरापुर में आज सुबह नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में तू तू मैं मैं हो गई! जिसमें एक पक्ष के सर्वेश सिंह पुत्र स्वर्गीय तेजबली सिंह तथा दूसरी पक्ष से शोभा नाथ  यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पासी आदि लोग आकर झगड़े को तूल दे दिया! जिसकी सूचना पाकर चौकी सिकंदरा के इंचार्ज शुभ नाथ साहनी मय हमराह मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के बाद दोनों पक्षो को बहरिया थाने लाए जिसमें विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाही किया ! थाना प्रभारी बहरिया राकेश कुमार जयसवाल का कहना है! कि जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाही की जाएगी!

Related posts

Leave a Comment