एडंवास फूल-माला,लड्डू मिठाई का आर्डर देने लगे जीत से उत्साहित कार्यकर्ता और जनता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के विभिन्न जनहितकारी योजनाओं व गरीबो को मिले निःशुल्क सुविधाओं व दो-दो बार निःशुल्क राशन के वितरण से भाजपा की मोदी-योगी सरकार की जनता मुरीद बन गई थी। जनता इस बार पहले से कमल पर मुहर लगाने की ठान रखी थी। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा और आगे बताया कि उपरोक्त सुविधाओं के साथ भ्रष्टाचार व गुंडाराज मुक्त विकास व कोरोना के समय कार्यकर्ताओ का अन्न भोजन वितरण क्षेत्र मे प्रभावी रहा। यमुनापार से बारा प्रत्याशी बाचस्पति को जनता से दो सप्ताह के समय मे जो आशीर्वाद दिया वह भाजपा के कार्यो की देन रही। मेजा से नीलम करवरिया,करछना से पियूष रंजन निषाद व कोरावं से राजमणि कोल के विजय से आश्वत कार्यकर्ता और जनता अब एडवासं मे फूल-माला लड्डू-मिठाई का आर्डर देने लगे है।चारो तरफ कार्यकर्ताओ का उत्साह देखते बनता है। सातवें चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद टीवी चैनलो के एक्टजिट पोल से कार्यकर्ताओ की खुशी दो गुनी हो गई।