दो दिवसीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू.

देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार,चाका के खेल मैदान पर हुआ शुभारंभ।◆
नैनी/प्रयागराज: स्थानीय चाका ब्लॉक के बसवार,नैनी स्थित देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल के क्रीड़ांगन में जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ” जिला स्तरीय मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता ” शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल हेड काशी,प्रयागराज श्री जलज श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। मेजबान स्कूल के निदेशक चंद्रभान राय ने मुख्य अतिथि महोदय को बैच व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच देव स्पोर्ट्स हॉस्टल और देव पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें देव स्पोर्ट्स हॉस्टल ने देव पब्लिक स्कूल की टीम को 25 – 21 और 25 – 18 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। मेजबान स्कूल के वॉलीबाल प्रशिक्षक संजय राय ने उपस्थित सभी अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में टाउन स्पोर्टिंग क्लब फूलपुर ने फ्रेंड्स क्लब मेजा,ऊचडीह को 25 – 23 और 25 – 21 अंकों से, म्योहॉल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने स्पोर्टिंग क्लब जसरा की टीम को 25 -18, 22 – 25 और 25 – 17 अंकों से, देव पब्लिक स्कूल ने फ्रेंड्स क्लब मेजा,ऊँचडीह को 25 – 19 और 25 – 22 अंकों से, देव पब्लिक स्कूल ने टाउन स्पोर्टिंग क्लब फूलपुर की टीम को 25 – 23 और 25 – 21 अंकों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सभी मैच जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के रजिस्टर्ड रेफ़री की देखरेख में रोटेशन पद्धति से खेले जा रहे है। प्रतियोगिता में फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला, धनंजय राय, राजू पाल, संतोष भास्कर, रवि वर्मा, विकास बाल्मीकि ने निर्णायक,रेफ़री का कार्य किया। उक्त अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, अध्यक्ष प्रभात राय, निरंजन राय, उबैद अहमद, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशांक शर्मा, असफाक अहमद, आदिल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment