दो दिवसीय नगर उत्तर संभाग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

प्रयागराज।
दो दिवसीय नगर उत्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज 3 नवंबर को के पी इंटर कॉलेज मैदान में  समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर उत्तर के मुख्य संयोजक प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में इस दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना स्थान नहीं बना पाए उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और बताया की आप कठिन परिश्रम से निश्चित रूप से आगे अपना लक्ष्य हासिल करेंगे । उन्होंने कहा कि सभी खिलाडी अपने प्रशिक्षकों के नेतृत्व में आगे बढ़कर प्रयागराज जनपद का  नाम रोशन करें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. अनूप श्रीवास्तव,  सरोज योगी, रविंद्र त्रिपाठी, रविंद्र मिश्रा, आनंद सोनकर,  अंजना सिंह, बीना गौतम राजपाल, पुष्पा , सनी कुमार एवं विश्वविद्यालय के एम पी एड के प्रशिक्षुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  प्रतियोगिता का संचालन उमेश खरे,प्रवक्ता के पी इंटर कॉलेज ने किया। प्रतियोगिता के आज के परिणाम इस प्रकार हैं-
सीनियर बालक वर्ग -क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय इस प्रकार हैं-
लंबी कूद
 सत्यजीत सिंह प्रथम, मंजे पाल द्वितीय ,सूरज मिश्रा तृतीय
 गोला फेंक
विशाल पाल-प्रथम,विशाल यादव-द्वितीय अतिंद्र कुमार-तृतीय
भाला फेंक –
आभास यादव, रणबीर प्रताप सिंह -द्वितीय विशाल पाल -तृतीय
4 × 100 रिले रेस में
 के पी कॉलेज प्रथम
सी ए बी कॉलेज द्वितीय तथा कर्नल गंज इंटर कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम द्वितीया तृतीया निम्न है
1500 मीटर –
निधि -प्रथम अनामिका-द्वितीय
 सुष्मिता यादव -तृतीय
 5000  मीटर –
सौम्या शुक्ला -प्रथम सुष्मिता-द्वितीय
 एवं खुशी ओझा -तृतीय
लंबी कूद –
साक्षी, मानसी मिश्रा तथा  सुहानी यादव -तृतीय
 गोला फेक ज्योति यादव प्रथम वैभवी ठाकुर द्वितीय काजल यादव तृतीय स्थान पर रही
जूनियर बालक के परिणाम इस प्रकार हैं
गोला फेक
प्रिंस प्रथम जुनैद अहमद द्वितीय एवं हिमांशु तृतीय स्थान
डिस्कस थ्रो
शोप्लिन प्रथम अतेंद्र कुमार द्वितीया हिमांशु पटेल तृतीय
 जैवलिन थ्रो
अतिंद्र कुमार प्रथम, प्रिंस द्वितीय तथा निखिल पाल तृतीय
सब जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीया तृतीया निम्न
ऊंची कूद अभिषेक पांडे प्रथम कृष्ण निषाद द्वितीया हर्षित कनौजिया तृतीया
4 × 100 मीटर रिले में
के पी  इंटर कॉलेज प्रथम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज द्वितीय तथा करनलगंज इंटर कॉलेज तृतीय
लंबी कूद में
 रिशु सिंह प्रथम उदय दूसरा तथा आर्यन सिंह तीसरा स्थान
बालिका वर्ग
सब जूनियर में
ऊंची कूद में तनिष्का सक्सेना प्रथम आंचल यादव द्वितीय तथा रिचा तिवारी तृतीय स्थान पर रहे
4 ×100 रिले में
नारायणी बालिका आश्रम प्रथम सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वितीय तथा ईश्वर शरण  गर्ल्स इंटर कॉलेज तृतीय लंबी कूद
तनिष्का सक्सेना प्रथम रिचा तिवारी द्वितीय और कौशिक पाल तृतीय स्थान पर रही

Related posts

Leave a Comment