दो ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो ट्रकों की हुई भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई, जबकि हादसे में दूसरा ट्रक का चालक घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रतापगढ़ के कन्धई थाना क्षेत्र के बोसी मधूपुर गांव निवासी विजय कुमार सरोज (35 वर्ष) पुत्र राम आसरे ट्रक में सीमेंट लादकर प्रयागराज से जौनपुर के लिए जा रहा था। रास्ते में नैनी में स्थित बाबा ढाबा के समीप उसकी ट्रक सामने से आ रही दूसरी ट्रक से भिड़ गई। इसमें दोनों ट्रक चालक घायल हो गये। हादसे के समय मौजूद आस – पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि विजय कुमार की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि हादसे में घायल दूसरे ट्रक चालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related posts

Leave a Comment