देश को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में यूपी की भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य के साथ होगा औद्योगिक विकासः नन्दी

प्रदेश में एयरपोर्ट और उड़ानों का जाल बिछाने में सफल रहे मंत्री नन्दी
योगी सरकार में इस बार बढ़ा कद, प्रदेश में औद्योगिक विकास की मिली जिम्मेदारी
  लखनऊ। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते हुए उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट और हवाई उड़ानों का जाल बिछाने में पूरी तरह सफल रहे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का कद बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर बनी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री नन्दी खुद एक करोबारी और उद्योगपति हैं, औद्योगिक विकास, निर्यात और निवेश जैसा महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मंत्री नन्दी को देने के पीछे सरकार की मंशा उनके इन्हीं अनुभवों का लाभ उठाने की है। खुद कारोबारी होने से वह इस वर्ग के लोगों की समस्या और आवश्यकता करीब से जानते हैं। जिसका फायदा प्रदेश के हर स्तर से उद्यमियों को मिल सकता है।
मंत्री नन्दी ने बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना हंडेªड परसेंट देकर निर्वहन करेंगे। मंत्री नन्दी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहान किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट संचालित थे, आज नौ एयरपोर्ट संचालित हैं। आठ एयरपोर्ट 95 प्रतिशत बन गए हैं। चार एयरपोर्ट 60 परसेंट बन गए हैं, चार और एयरपोर्ट मास्टर प्लान बन गए हैं, जिन पर वर्क शुरू होना है। कहा कि आज 21 एयरपोर्ट और पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य अपना उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। जिसके लिए लगातार माननीय केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के साथ ही अन्य अधिकारियों से मिलता रहा, बुलट प्वाइंट बनाते हुए बाधाओं को दूर किया गया। मंत्री नन्दी ने कहा कि जो जेवर एयरपोर्ट अभी तक केवल चुनावी झुनझुना हुआ करता था विपक्षी दलों के लिए, उस पर भी लगातार काम करके भारत सरकार, प्रदेश सरकार व अन्य अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर बाधाओं को दूर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया।
2023 तक जेवर एयरपोर्ट बन कर तैयार भी हो जाएगा। पूरे प्रदेश में एयरपोर्ट का जाल बिछाया गया। पहले 24 उड़ान थी, इस समय प्रदेश में 80 से अधिक उड़ानें उपलब्ध है। मंत्री नन्दी ने कहा कि नागरिक उड्डयन के बाद अब औद्योगिक विकास में भी मील का पत्थर साबित करने का प्रयास किया जाएगा। पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ काम किया जाएगा, ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी वाले देश में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
विशेष-
तीन बार विधायक और तीन बार प्रदेश सरकार में मंत्री रहे
पत्नी अभिलाषा गुप्ता नन्दी प्रयागराज की लगातार दूसरी बार मेयर हैं
प्रदेश में वैश्य समाज का बड़ा चेहरा हैं
बेहद सामान्य परिवार में पैदा हुए और संघर्षशील सियासी सफर से शीर्ष पर पहुंचे
अपने बेहतर काम और साफ-सुथरी छवि के कारण संगठन में अच्छी पकड़ है
बेहद जनप्रिय हैं और क्षेत्र की जनता के कामों पर पहल के कारण काफी लोकप्रिय हैं
चुनाव से पहले आगाज कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर व्यापारियों को भाजपा के पक्ष में लामबंद किया
मंत्री नन्दी तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बने हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग के ठीक बगल में स्थित 6 कालिदास कोठी के मिथक को मंत्री नन्दी ने तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री के बगल वाले इस बंगले में मंत्री रहने से डरते थे.
यह भी कहा जाता है कि इस कोठी में रहने वाला दोबारा जीतता नहीं है.
जबकि पिछ्ले 5 वर्षों से इस मंत्री आवास में रह रहे नन्द गोपाल नन्दी ने इस मिथक को तोड़ते हुए कैबिनेट मंत्री का न केवल कार्यकाल पूरा किया बल्कि दोबारा कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा प्राप्त किया है.

Related posts

Leave a Comment