देश के सभी संत समाज के आशीर्वाद से राज्य बुंदेलखंड राजधानी चित्रकूट बने -प्रवीण पांडेय

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने आग्रह पत्र के माध्यम से की मांग

– प्रधानमंत्री को विशेष आग्रह, अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने में ध्यान दें

चित्रकूट: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने परम पूज्य धर्मचक्रवर्ती जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट , तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास से मिलकर उन्हें अलग बुंदेलखंड राज्य बनाए जाने की मांग वाला पत्र दिया। केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने आग्रह किया है कि इस संबंध में जगद्गुरू जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर बात रखेंगे।

केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि परम श्रद्धेय श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जी महाराज भले ही आपका अवतरण पूर्वांचल की धरती पर हुआ हो, आप बुंदेलखंड की इस देवभूमि की आन, बान और शान हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदहाल बुंदेलखंड का जितना गौरव आपने बढ़ाया है, शायद ही किसी और ने बढ़ाया हो। सच तो यह है कि अब आप अपने सदकार्यों से गोस्वामी तुलसीदास, आल्हा-ऊदल, महारानी लक्ष्मीबाई, महाराजा छत्रसाल व मैथिली शरण गुप्त जैसे बुंदेलखंड के शीर्ष महापुरुषों की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं। इसीलिए आपको धर्मचक्रवर्ती व महामहोपाध्याय जैसी उपाधियों से सुशोभित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपको भी अपना स्वच्छता एंबेसडर मनोनीत किया है। आज बुंदेलखंड में जितना विकास हो रहा है, वह आपके प्रयासों का ही सार्थक परिणाम है। महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मंचों पर बुंदेलखंड की ज्वलंत समस्याओं को जितना मुखर स्वर आपने प्रदान किया, अब तक कोई दूसरा नहीं दे सका। आपकी यश कीर्ति से अभिभूत होकर एक विनती हम भी आपसे करना चाहते हैं। आप प्रधानमंत्री जी से कहकर प्रथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के दो पाटों में पिस रहे बुंदेलखंड को बचाया जा सके। हमें लगता है अलग बुंदेलखंड राज्य की पटकथा प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट से ही लिखी जाएगी। बुंदेलखंड राज्य के लिए हम लोग हर महीने मोदीजी को अपने खून से खत लिखते हैं। अब तक 24 बार समिति के स्वयंसेवक ऐसा कर चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। अब आप ही हम बुंदेलों की आशा की सबसे बड़ी किरण हैं। मुख्य रूप से बीआरएस प्रमुख डालचंद्र ,संगठन मंत्री चंद्रिका पाण्डेय सोनू , कृष्णौतार , श्रीकांत , मोहन ठाकुर आदि बुंदेली उपस्थिति रहे l

Related posts

Leave a Comment