देश के लिए विकास का मॉडल बनेगा उत्तर प्रदेश -अनिल राजभर

 प्रयागराज।चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में जिला पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पहली सरकार है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दुबारा सरकार बनते ही जनता की सेवा के लिए बनाई गई और सारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए मंत्रियों का कलस्टर ग्रुप मंडलीय स्तर पर बनाया गया जिससे कि जनता की सेवा सुचारु रुप से किया जा सके और इस दिशा में बिना किसी देरी के कार्य का आरंभ हुई हो चुका है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश के लिए विकास का मॉडल बनेगा और उत्तर प्रदेश केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे और सभी योजनाओं की स्थिति धरातल पर क्या है यह संगठन के माध्यम से जानकारी एकत्रित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति जवाबदेही  तय की जाएगी उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से जनता की सेवा के लिए समर्पित है जो जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगी
      बैठक के माध्यम से उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से उन सभी योजनाओं का फीडबैक लिया जो चल रहे हैं जिस पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महानगर के सभी कान्वेंट स्कूल सरकार की गाइडलाइन की उपेक्षा कर अपने मनमाने तरीके से फीस ले रहे हैं और आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित किए गए हॉस्पिटल आयुष्मान योजना का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कि गरीबों का निशुल्क इलाज ठीक ढंग से प्राइवेट हॉस्पिटलों में नहीं किया जा रहा है और सरकारी अस्पतालों में मरीज के परिजनों को जेनेरिक दवा ना लिखकर बाहर से महंगी दवा लेने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत की इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल विवेक अग्रवाल एवं अन्य लोगों ने नगर निगम, जल निगम, प्राथमिक विद्यालय विद्युत विभाग की समस्याओं से अवगत कराया
     बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं यमुनापार जिला अध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर राज्यमंत्री अरुण सक्सेना एवं केपी मलिक जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
      बैठक में मुख्य रूप से सांसद विनोद सोनकर संगम लाल गुप्ता विधायक वाचस्पति गुरु प्रसाद मौर्य राजमणि कोल महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल पार्षद किरन जायसवाल दिलीप चतुर्वेदी राजू पाठक गिरजेश मिश्रा राघवेंद्र सिंह सचिन जायसवाल सुभाष वैश्य सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment