प्रयागराज ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत 60 फीट रोड कालिंदीपुरम राजरूपपुर में किया गया
इस अवसर पर एमएलसी केपी श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि विकसित भारत का निर्माण ही देश की आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारी महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करेगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके सपनों को साकार रूप देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती 15 नवंबर से किया है जिसका पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है और लोग विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्प ले रहे हैं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर यात्रा के अंतर्गत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित कैंप लगाए गए और मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत लाभार्थियों का अनुभव साझा किया गया और उनका सम्मान किया गया
कार्यक्रम का संचालन मंजीत कुशवाहा एवं राकेश जैन ने किया
इस अवसर पर पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल,पार्षद मिथिलेश सिंह, शशि वाष्र्णेय, दीपमाला राजेश केसरवानी, कौशिकी सिंह आभा सिंह पारस श्रीवास्तव एवं भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता जनार्दन उपस्थित रही