देश के जाबाज वायु योद्धाओं को वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

एयर शो में सम्मिलित होकर शूरवीर सैनिकों का उत्साहवर्धन करने की अपील की
मुख्य संवाददाता
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भारतीय वायु सेना दिवस की पूर्व संध्या पर जारी बयान में वायु योद्धाओं को वायु सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के गौरवशाली 91 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। पूरी दुनिया आठ अक्टूबर को भारतीय वायु सेना के पराक्रम की गवाह बनेगी। वायु सेना दिवस भारतीय वायु सेना के स्वर्णिम इतिहास का उत्सव मनाने का दिन है। भारतीय वायु सेना दिवस पर आयोजित होने जा रहे एयर शो के भव्य और दिव्य आयोजन के लिए प्रयागराज पूरी तरह से तैयार है। मंत्री नन्दी ने कहा कि आयोजन को लेकर प्रयागराजवासियों का उत्साह और रोमांच सातवें आसमान पर है। प्रयागराज वासियों की ओर से सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूं। मंत्री नन्दी ने कहा कि इण्डियन एयरफोर्स के जाबाज पायलटों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूं। प्रयागराज वासियों से अपील है कि इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बन कर शूरवीर सैनिकों का उत्सावर्धन करें।

Related posts

Leave a Comment