देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को माघमेले में याद किया गया

प्रयागराज 26 जनवरी। हमारे देश को स्वतंत्र भारत का स्वरूप प्रदान करने वाली महान विभूतियों ने जिस प्रकार अपना सर्वस्व देश की आजादी के लिए न्यौछावर कर दिया इसे भुलाया नहीं जा सकता। आज माघमेले में भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा माघमेला शिविर में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमाण्डेन्ट एम0के0 वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में हर व्यक्ति की प्रमुख भूमिका है। कार्यक्रम के दौरान माघमेले को स्वच्छता प्रदान कर रहे स्वच्छाग्रहियों का सम्मान किये जाने की श्रृंखला में आज कौशाम्बी के कन्हई लाल को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उ0प्र0 भारत स्काउट एण्ड गाइड के मण्डलीय अधिकारी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि हमारा संविधान भारत को एकता के सूत्र में बांधे रखने और प्रत्येक वर्ग समुदाय को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में स्काउट एण्ड गाइड के सदस्य हमेशा से सहयोग प्रदान करते रहे हैं। कार्यक्रम में गुरु माधव प्रसाद शुक्ल इण्टर कालेज झलवा के प्रधानाचार्य मोहन लाल शर्मा और शिक्षिका अदिती शुक्ला ने भारत की स्वतंत्रता में महिलाओं के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पुरूषों की भांति महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समाजसेवी मंजुला श्रीवास्तव ने लड़कियों में विशेष रूप से स्वच्छता को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किशोरियों को खास तौर से विशेष दिनांे में स्वस्थ और स्वच्छ रहने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

इस अवसर पर विभाग के सहायक निदेशक ने केन्द्रीय योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए तकनीकी सहायक राजेश बरनवाल, कार्यालय सहायक राम मूरत विश्वकर्मा और वाहन चालक द्वारिका प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में सहयोग देने के लिए संत कुमार पटेल और रणविजय सिंह यादव तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व नारालेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले विभाग के शिविर में सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर देश की आजादी में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जादूगर योगेन्द्र कुमार द्वारा मनोरंजक तथा ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।  विभाग के शिविर में सायंकाल प्रतिदिन स्वच्छता व अन्य विषयों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment