देश भर में क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है। चारों ओर प्रभु यीशु के जन्म पर प्राथना की जा रही है। क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। जगह जगह पर चर्च खूबसूरत लाइटों से सजाएं गए हैं। वहीं कई राज्यों में एक से बढ़कर एक झांकियां, क्रिसमस पर्व की शोभा बढ़ा रही है। देश के कोने-कोने से खूबसूरत तस्वीरें आईं हैं, जिसमें चर्चों के फादर को प्रेयर करते और लोगों को प्रभु यीशु की भक्ति में लीन देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच, क्रिसमस पर्व कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए मनाया जा रहा है।
क्रिसमस के पर्व पर सोशल मीडिया पर तमाम फोटो और वीडियोस तेजी से वायरल हो रहे हैं। देश कोने-कोने से चर्च की खूबसूरती और प्रभु यीशु की भक्ति की झलक देखने को मिल रही है। यकीनन यह मंजर सुकून और खुशी देता है।
पुडुचेरी के विभिन्न चर्चों में आधी रात को लोग प्रभु यीशु की भक्ति में लीन दिखाई दिए। यहां मनमोहक झांकियों ने लोगों को पूरी तरह अपनी ओर आकर्षित कर लिया।देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में सेंट्रल बैपटिस्ट चर्च और गोल मार्केट में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में COVID19 के कारण क्रिसमस पर बाहरी लोगों को प्रवेश के लिए मनाही है, जिसके चलते लोग चर्च के बाहर अपना शीश झुकाते मैं नजर आए।