दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

प्रतापगढ़ गत दिवस बाघराय थाना अंतर्गत  कोढ़ रा जीत ग्राम में मनोज सिंह की हत्या में बाघराय पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी करने में असफल रही है बताते चलें कि गत दिवस एक साथ कार्यक्रम में शरीक होने गए मनोज सिंह को गांव के ही सिंटू सहित अन्य लोगों ने में गोली मारकर हत्या कर दी बताते चलें मनोज सिंह के बड़े भाई  प्रमोद सिंह राजेश हत्याकांड में जेल में निरुद्ध है और राजेश सिंह की पत्नी रंजिश सन   प्रधान पूनम सिंह व बेटे तथा ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश सरोज  को भी नामजद किया गया

Related posts

Leave a Comment