भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला केप टाउन में खेला जा रहा है। पहले दिन टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 223 रन पर आलआउट हुई। दूसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान को 210 रन पर ढेर कर भारत ने 13 रन की बढ़त हासिल की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त भारत ने 2 विकेट पर 57 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर टीम के पास 70 रन की बढ़त थी। चेतेश्वर पुजारा 9 जबकि कप्तान विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
13 रन की अहम बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा। 7 रन बनाकर वह रबादा की गेंद पर एल्गर को कैच दे बैठे। इसके बाद जेनसन ने केएल राहुल को 10 रन पर मारक्रम को हाथों कैच करवाया।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रन पर सिमटी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डीन एल्गर तीन रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए। तब टीम का स्कोर 10 रन था। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 17 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर 206 रन पीछे थी। एडन मार्कराम आठ और केशव महाराज छह रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर मारक्रम को चलता कर दिया। वह सिर्फ आठ रन बना सके। केशव महाराज को उमेश यादव ने 25 रन पर चलता किया। लंच के बाद उमेश यादव ने 21 रन के स्कोर पर वान डेर डुसेन को विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। बवूमा को मोहम्मद शमी ने 28 रन के स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। इसके ठीक बार कायले वरेने को शमी ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। मार्को जेनसन को 7 रन के स्कोर पर बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। 72 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पीटरसन को बुमराह ने पुजारा के हाथों कैच करवा भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। इसके बाद रबादा और फिर नगीदि का विकेट गिरने के साथ ही पहली पारी सिमट गई।