दुर्घटना मे साइकिल सवार की मौत

प्रतापगढ़। सड़क पार कर रहे साइकिल सवार की बाइक की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सांगीपुर थाना के कोठा नेवढ़िया रीठी गांव का सहदेव वर्मा 55 शनिवार को साइकिल से छोटेगंज बाजार आया था। अचानक सड़क पार करते समय दीवानगंज की ओर से आ रही तीव्र गति से एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना मे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे मे इधर बाइक से उदयपुर जा रहे इलाके के राजापुर निवासी नीरज शर्मा 30 तथा छोटी बहन निक्की 15 व बहनोई रायबरेली निवासी पंकज शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों समेत आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकटठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से घायलो को इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी पहुंचवाया। इधर पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।

Related posts

Leave a Comment