दिसंबर के महीने में कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं, जानें कब से खरमास शुरु होगा

आज से दिसंबर का महीना शुरु हो गया है। साल का आखिरी माह दिसंबर की शुरुआत आज रविवार से एक तारीख से शुरु हो जाएगी। साल के अंतिम माह दिसंबर में पड़ने वाले त्योहार इस माह में बेहद खास माने जाते है। विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी, सफला एकादशी समेत ईसाइयों का त्योहार क्रिसमस भी मनाया जाएगा। आइए जानते हैं दिसबंर में कौन से व्रत-त्योहार पड़ने वाले हैं।

कब शुरु होगा खरमास?

खरमास 15 दिसंबर से शुरु हो रहा है और यह 13 जनवरी तक रहेगा। खरमास के दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं, जैसे कि शादी-विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन आदि। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य देव ब्रहस्पति की राशि धनु और मीन प्रवेश करते हैं, खरमास शुरु होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, खरमास का महीना शुभ नहीं माना जाता है। बता दें कि, खरमास साल में दो बार आता है। अब यह 15 दिसंबर से शुरु हो रहा है। वहीं, शादियों का पांच शुभ मुहूर्त 4, 5, 9, 10 और 14 को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

प्रमुख व्रत त्योहार 

विवाह पंचमी: भगवान राम और माता सीता का स्मरण कर पूजा-आराधना व व्रक किए जाते हैं।

 चम्मा षष्ठी: इस दिन मां चंपेश्वरी की आराधना की जाती है।

 मोक्षदा एकादशी: मोक्षदा एकादशी व्रत मोक्ष प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु का व्रत रखकर आराधना की जाती है।

– दत्तात्रेय जंयती: भगवान दत्तात्रेय ब्रह्मा, विष्णु और महेश के अवतार माने जाते हैं। इस दिन भक्त जन व्रत रखते हैं और विधिवत पूजा करते हैं।

सफला एकादशी: भगवान विष्णु की विधिवत पूजा व व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

Related posts

Leave a Comment