दिव्य, भव्य होगा 2025 का प्रयागराज का महाकुंभ

एकजुट के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का किया स्वागत
प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के  कार्यभार संभालने पर बुके देकर आज स्वागत किया। एकजुट के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा में व्यापक स्तर पर सुधार किया है जिसका लाभ लाखों छात्रों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आनलाइन शिक्षण व्यवस्था करके जो सराहनीय पहल करवाया है उससे जहां लाखों छात्रों को लाभ मिल रहा है वहीं प्रदेश में शिक्षण की नयी व्यवस्था आनलाइन शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न करवाया था। एकजुट के संरक्षक
डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि कुंभ मेला – 2019 बहुत शानदार संपन्न करवाया था उसी तरह से महाकुंभ – 2025 को भी शानदार तरीके से संपन्न करवाये जिससे कि देश ही नहीं विश्व में देश का नाम रोशन हो, इसका श्रेय भी सरकार और आपको जाएगा। महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाकुंभ मेले की सभी तैयारियां समय से गुणवत्तापूर्ण होगी, उसका लाभ करोड़ों स्नानार्थियों और कल्पवासियों को मिलेगा। इस दौरान एकजुट के आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष मिथलेश मौर्य, मंत्री देवराज सिंह, मान्धाता , लालमणि भारतीया, लालमणि यादव, सुधाकर ज्ञानार्थी, तीर्थराज पटेल, दीपक सिंह सिंह अन्य लोग थे।

Related posts

Leave a Comment