दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में स्पेशल एजुकेटर की अहम भूमिका

प्रयागराज जनपद के समग्र शिक्षा  (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत  स्पेशल एजुकेटर के चार दिवसिय सेवारत प्रशिक्षण दिनांक 28/8/2024 कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन में आयोजित  किया गया।दिनांक  31/08/2024 तक  चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्राचार्य कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन अशोक कुमार सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गयाlजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा समेकित शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत स्पेशल एजुकेटर के कार्यो की सराहना की तथा दिव्यांग बच्चो को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित कियाlप्रशिक्षण में प्राचार्य अशोक कुमार यादव,डी सी MDM राजीव  त्रिपाठी एवं जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय तथा सी० टी०ई० के कर्मचारी उपास्थि रहेlचार दिवसिय सेवारत प्रशिक्षण में कुल तीन सन्दर्भ दाता सहित 50 स्पेशल एजुकेटर ने  प्रतिभाग किया।

Related posts

Leave a Comment