दिव्यांग को शिक्षण हेतु प्रशिक्षित हुए नोडल टीचर

प्रयागराज । सिकंदरा,समावेशी शिक्षा (समेकित शिक्षा) का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रा.वि, उच्च प्रा वि एवम् कंपोजिट वि के प्रधानाध्यापक  को दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण हेतु बीआरसी सिकंदरा  के सभागार में दिनांक11 नवंबर से 16 नवंबर  तक चला । खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य के मार्ग दर्शन में 82 नोडल टीचर प्रशिक्षण प्राप्त किये । इनके  द्वारा दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति, ठहराव, एवम् प्रशिक्षण प्राप्त नोडल टीचर विद्यालय में नामांकित दिव्यांग को शिक्षण प्रशिक्षण से लाभांवित करेंगे। संदर्भ दाता राजेश कुमार मिश्र,पूनम पांडे,वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Related posts

Leave a Comment