दिव्यांगजनों को पंख प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम बैच के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण किट वितरण किया गया

प्रयागराज।  ट्रस्ट फॉर ट्रेलर्स एंड रिटेल एसोसिएट्स आफ इंडिया के TRRAIN स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रयागराज में पंख प्रोग्राम का उद्घाटन हाल ही में हुआ है। पंख प्रोग्राम दिव्यांग जनों के आजीविका के लिए वर्ष 2010 से कार्य कर रहा है। अब तक पूरे भारतवर्ष में 32000 से ज्यादा दिव्यांग जनों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आजीविका प्रदान कर चुका है, आने वाले 3 वर्षों में प्रयागराज TRRAIN सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आसपास के जनपदों के दिव्यांगजन जिनकी योग्यता उम्र 18 से 30 वर्ष तक, न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास, विकलांगता में न्यूनतम 40% है ऐसे अभ्यर्थियों को TRRAIN ट्रस्ट प्रशिक्षण प्रदान कराकर आजीविका प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इक्छुक दिव्यांग अभ्यर्थी जो इस योग्यता को पूरा करते है वो 9451819362 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते है। प्रशिक्षण किट वितरण के दौरान रूमाना परवीन, शिवानी, विपिन कुमार कुशवाहा सहित  प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षु एवं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment