शहर की मेयर प्रमिला पांडेय प्राय: अपने मिले-जुले स्वभाव के कारण चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों जहां भोजपुरी गाने पर थिरकते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था तो वहीं, इस बार उन्हें कानपुर शहर के एक इंटर कालेज में कबड्डी खेलते देखा गया। महापौर प्रमिला पांडेय जैसे ही बच्चों के साथ कबड्डी खेलने के लिए आगे बढ़ीं वैसे ही वहां मौजूद सभी लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। उनका यह वीडियो इस समय इंटरनेट मीडिया पर देखा जा सकता है।
कभी गरम तो कभी नरम तेवर के लिए मशहूर कानपुर की मेयर जनता के बीच जाते ही अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। गत दिनों इंडियन सोसाइटी आफ पेरीनेटोलाजी एंड रिप्रोडक्टिव बायोलाजी की ओर से दशहरा-दीपावली उत्सव का आयोजित किया गया था। उन दिनों वायरल वीडियो में देखा गया था कि महापौर पर स्टेज पर आईं और नीचे कई महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। इसी बीच तू लगावे जब लिपिस्टक तो हिले रे आरा डिस्टिक… जिला टाप लागे लू… कमरिया, कमरिया लापा लू… गाने की धुन पर महापौर प्रमिला पांडे थिरकती नजर आ रही थीं। उनके दमदार डांस पर महिलाओं ने खूब तालियां बजाई थीं। कुछ देर बाद स्टेज के नीचे मौजूद महिलाएं भी उनके पास पहुंच गईं थीं और डांस में उनका साथ देने लगी थीं। गौरतलब है कि उस वीडियाे में महापौर भी डांस करने में पूरी तरह तल्लीन और लुत्फ उठाती नजर आ रही थीं। शहर के पीरोड स्थित हरसहाय जगदंबासहाय इंटर कालेज में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में महापौर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं। चूंकि शहर की मिट्टी के साथ उनका कहीं न कहीं आत्मीय रिश्ता भी है, इसलिए जब बच्चों ने उनसे कबड्डी खेलने का अनुरोध किया तो वे ना नहीं कह सकीं। फिर क्या था …उम्र को दरकिनार कर प्रमिला पांंडेय भी बच्चों के साथ बच्ची बन गईं और कबड्डी के मैदान हाथ आजमाने पहुंच गईं। दरअसल, प्रतियोगिता में शहर के साथ कई जिलों की टीमों भाग ले रही हैं। खेल के बाद महापौर ने बेटियों को भी आत्मरक्षा के खेल में बढ़ने के लिए प्रेरित किया।