राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की जबकि दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है। राजस्थान ने चार विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया और दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 65 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। वॉर्नर के बाद ललित यादव ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली।
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, जबकि उन्हें प्रचंड फॉर्म में चल रहे राजस्थान के ओपनर जोस बटलर (79 रन) और मैन ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल (60 रन) की क्षमता का अंदाजा था। दिल्ली को यह फैसला ही भारी पड़ गया। राजस्थान की सलामी जोड़ी ने 98 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मैच में बहुत पीछे कर दिया था। दिल्ली को पहले मैच में लखनऊ ने हराया था और उसके बाद अपने घरेलू मैदान में उसे गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी का निमत्रण पाकर उतरे राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर (79 रन) और यशस्वी जायसवाल (60) ने पहले विकेट पर 8.3 ओवरों में 98 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने 31 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। सदाबहार बटलर ने 51 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। पिछले मैच में अंगुली में लगी चोट का असर बटलर की पारी में नहीं दिखा। यशस्वी और बटलर दोनों को मुकेश कुमार (2/36) ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। हेतमायर ने 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन की पारी खेली। बारसपारा स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान की पारी में 23 चौके और सात छक्के लगे जबकि दिल्ली की पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा। यशस्वी ने खलील अहमद के दो ओवरों में 31 रन बटोरे। उन्होंने पारी के पहले ओवर में पांच चौके लगाए। यशस्वी ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था जो आईपीएल में उनकी कुल पांचवीं अर्धशतकीय पारी रही। अपनी 31 गेंदों की पारी से जायसवाल ने राजस्थान के मजबूत स्कोर की आधारशिला रखी। उसके बाद बटलर ने आतिशी तेवर दिखाए। पहले छह ओवरों में राजस्थान ने बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे, जिसमें 14 बाउंड्री थी। बाद में कुलदीप यादव (1/31), मुकेश कुमार (2/36) और रोवमैन पोवेल (1/18, दो ओवर) ने चेन्नई को 200 से पार जाने से रोका। एनरिच नोत्र्जे ने तो चार ओवरों में 44 रन लुटा दिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को शुरुआत में ही झटका लगा जब ट्रेंट बोल्ट (3/29) ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को बिना खाता खोले आउट कर दिया। टीम ने बिना रन बनाए दो विकेट गंवा दिए थे। पृथ्वी शॉ विकेट के पीछे लपके गए जबकि मनीष पांडे पगबाधा आउट हुए। पृथ्वी ने तीन मैचों में तीनों बार अलग तरीके से विकेट गंवाया है। इतनी खराब शुरुआत के बाद दिल्ली की टीम उबर नहीं पाई। कप्तान वॉर्नर ने तीन मैचों में दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दिल्ली की टीम बस हार का अंतराल कम करती नजर आई। बोल्ट ने अपना तीसरा विकेट दूसरे स्पैल में ललित यादव के रूप में लिया।