दिल्ली के इस तूफानी बल्लेबाज को दो-तीन दिन होटल में सिर्फ टावेल में बिताने पड़े थे दिन,

आइपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, लेकिन इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोवमैन पावेल ने अपने प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। अपनी कुछ बेहद तेज पारियों के दम पर पावेल दिल्ली टीम के नए हिटर के तौर पर सामने आए हैं। वैसे पावेल जब इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलने मुंबई आए थे तब उनका आगमन काफी मजेदार रहा था। पावेल ने सारी घटना का खुलासा खुद किया था और बताया था कि कुछ दिनों के लिए उनके पास सिर्फ एक तौलिया था और उनके पास कोई कपड़े नहीं दिल्ली कैपिटल्स के पाडकास्ट पर बात करते हुए पावेल ने कहा कि जब मैंने आइपीएल के लिए मुंबई में लैंड किया तो मुझे बताया गया कि एयरलाइन के पास मेरा कोई बैग नहीं है। इसके बाद जब मैं एयरपोर्ट से बाहर निकला तो मेरे पास सिर्फ मेरा हैंडबैग था। मेरे पास कोई अन्य कपड़े नहीं थे और फिर मैंने अपने होटल के कमरे में 2-3 दिन सिर्फ एक तौलिया में बिताया। आपको बता दें कि इस बार दिल्ली टीम ने पावेल को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस हार्ड हिटर बल्लेबाज से दिल्ली को जिस तरह की उम्मीद थी उन्होंने ठीक वैसा ही किया है। पावेल ने दिल्ली के लिए अब तक 161 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए हैं। पावेल ने अपनी फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे यहां पर एक घर जैसा माहौल लगता है। अच्छा खेलने के लिए बिल्कुल घरेलू माहौल की मुझे जरूरत थी और इस फ्रेंचाइजी के साथ मैं ऐसा ही महसूस कर रहा हूं। टीम का वातावरण अगर अच्छा है तो इससे आपको बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। वहीं अगर आप अच्छा प्रदर्शन करें या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं हो तो भी पूरी टीम आपके साथ खड़ी नजर आती है और दिल्ली के साथ मुझे ऐसा अहसास हुआ।

Related posts

Leave a Comment