दिलीप कुशवाहा के फाफामऊ से चुनाव लड़ने से बिगड़ सकता है कई पार्टियों का गणित

विधानसभा चुनाव 2022

प्रयागराज : समाजसेवी नेता दिलीप कुशवाहा ने आज़ाद उम्मीदवार के रूप में फाफामऊ विधानसभा से  चुनाव लड़ने का निर्णय समर्थकों के अपील पर किया ।  विदित हो की बसपा ने 2017 में दिलीप कुछवाहा को टिकट दिया था लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया था , बाद में दिलीप कुशवाहा जन अधिकार पार्टी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए फाफामऊ से तैयारी कर रहे थे और कहा जाता है की बाबू सिंह कुशवाहा ने दिलीप कुशवाहा को टिकट देने का वायदा किया था .
टिकट के वायदे के अनुसार प्रतिदिन दिलीप कुशवाहा तैयारी करते रहे और लोगों में जनसम्पर्क करते हुए पूरी तरह से विधानसभा में तैयारी में जुटे थे , लेकिन टिकट देने के समय जन अधिकार  पार्टी  ने किसी दूसर को टिकट दे दिया ।.
टिकट न मिलने पर दिलीप कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने कहा कि इतने दिन से मेहनत  कर रहे हैं और चुनाव लड़ना ही चाहिए , नहीं लड़ने पर राजनितिक कैरियर पर सवाल खड़ा होगा . कार्यकर्ताओं के दबाव में दिलीप कुशवाहा ने फाफामऊ से निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है ।.
एक वार्ता में दिलीप कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने जनता में मेहनत किया है और जनता की मांग पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है , लोगों ने उनके डेडिकेशन को देखा है , रात हो या दिन , ठंडी हो या बरसात हर वक्त वे जनता के लिए उपलब्ध रहे , यही वजह है कि जनता आज उनको चाहती है कि विधायक बने और मौका जनता देगी तो उनकी हर अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

Related posts

Leave a Comment