दहियावां ने जीता आजाद कप का उद्घाटन मैच

कौड़िहार। सम्हई में आयोजित आजाद कप के उद्घाटन मैच में दहियावां विजेता रही। आजाद कप के उद्घाटन में बतौर अतिथि रुद्र सेना प्रयाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक शंकर मिश्र ने कमेटी सहित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल भावना से खेल सामाजिक भाईचारा बढ़ाता है। युवा समाजसेवी लक्ष्मी नारायण जायसवाल ने सामाजिक स्तर पर हर प्रकार के आयोजनों में सहयोग की बात कहते हुए निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने हेतु कहा। दहियावां ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। मुनौवरपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवरों में 81 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में उतरी दहियावां की टीम ने विकास दुबे के 32 रनों के योगदान से नौवें ओवर में 6 विकट से मैच जीत लिया। इस मौके पर केमटी अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान अजय मार्शल,रूद्र सेना प्रयाग के संचालक सुनील तिवारी “रूद्र” ऋषिकेश पाण्डेय मनोज कपूर मुकुल मिश्र अनादि शंकर मिश्र अचल शुक्ला,मो. नौशाद, अनूप शुक्ला, दीपक पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। स्कोरिंग आदित्य मिश्रा और आंखों देखा हाल अमित ओझा और विनय शुक्ला ने सुनाया।

Related posts

Leave a Comment