किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंदगिरी खिलाड़ियों को मार्च के अंतिम हफ्ते में करने जा रही सम्मानित
प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी ने शत प्रतिशत मतदाता बनने और शत-शत मतदान को बढ़ावा देने के लिए जिले के विद्यालयों में सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड यूपी बोर्ड के 10000 बच्चों को सम्मानित करने का मार्च के अंतिम हफ्ते में तैयारियां शुरू कर दी है महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी ने केपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ हरिप्रकाश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार पांडे, समाजसेवी राजीव मिश्रा, एक्टर एवं फैशन डिजाइनर मन पुरवार, केपी इंटर कालेज के खेल प्रवक्ता उमेश खरे और कुलभास्कर आश्रम इंटर कालेज के प्रवक्ता बृजेश कुमार की बैठक सोमवार को सिविल लाइंस मे हुई। विद्यालयों से सभी खेलो के खिलाड़ियों के चयन के लिए रणनीति बनायी गयी हैं। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि जिले के यूपी बोर्ड , सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के करीब 500 विद्यालयों के 10,000 बच्चों को खेल में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय वार सूची तैयार करके उनके एथलीटों का नाम क्रमवार तैयार किया जा रहा है। यह सूची फरवरी के लास्ट तक तैयार हो जाएगी उसके बाद मार्च के अंतिम हफ्ते में कार्यक्रम होगा। उन्होंने बढ़ते हुए कोविड-19 और विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियां चलती रहेगी जिससे कि सभी एथलीटों को समय रहते चिन्हित कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि एथलीटों को सम्मानित करके उनको खेल में और आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया जाएगा जिससे कि वह आपने गांव, विद्यालय, माता-पिता, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि खिलाड़ियों की जो समस्याएं होंगी उनके निस्तारण के लिए भी किन्नर अखाड़ा प्रतिबद्ध है जिससे कि उनको खेल के दौरान कोई परेशानी ना होने पाए। बैठक में केपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ योगेंद्र सिंह, राजीव कुमार मिश्रा, प्रयागराज किन्नर अखाड़ा की जिला स्तरीय समिति की सदस्य महंत वैष्णवी नंद गिरी, प्रवक्ता उमेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता बृजेश और विकास श्रीवास्तव सहित अन्य लोग थे।