प्रयागराज । श्रावण मास में कावरियों को देखते हुए नियन्त्रक जिलाधिकारी संजय खत्री के आदेशानुसार सिविल डिफेंस के उपनियन्त्रक नरेन्द्र कुमार शर्मा चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता एडीसी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशानुसार पोस्ट वार्डन राजेश पाठक के नेतृत्व मे सभी सेक्टर वार्डन, फायर फाइटर्स ने अपनी जिम्मेदारी के साथ समय समय पर दिये गये ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।कावरियो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कतो का सामना न करना पड़े । दो महीने तक चलने वाले सावन महीने के लिए एक आवश्यक बैठक पोस्ट 10 की फायर फाइटर्स जितेंद्र कुमार सिंह के आवास पर एडीसी राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आइसीओ आशीष बाजपेई डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी के अलावा मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । समय-समय पर सिविल डिफेंस के सहयोगी रजंन सिंह के उपस्थिती सभी सेक्टर वार्डन,फायर फाइटर्स के अलावा अनेक सिविल डिफेंस मे भर्ती हुए नये लोगो को सिविल डिफेंस के कार्य की जानकारी एडीसी राकेश कुमार तिवारी ने दिया और कहा सिविल डिफेंस शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दिये गये निर्देश के साथ अपनी ड्यूटी निभाना ।उपस्थित लोगो में सेक्टर वार्डन सर्वेश त्रिपाठी, भरत निषाद, काशीनाथ सोनकर, कृष्ण कुमार पाठक,सोनू कुमार निषाद,दीप चन्द्र निषाद, रवि शंकर शर्मा, शिशिर श्रीवास्तव के अलावा फायर फाइटर्स जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप पाण्डेय, सत्यजीत सिह,मधुबाला पाण्डेय, प्रभात कुमार मौर्य,अतुल कुशवाहा, शैलेन्द्र, प्रतिमा निषाद, उज्जवल पाण्डेय, जय पाठक, शिवांशु पाठक,रघुवीर निषाद, सौरभ चौरसिया, बृजेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, विकास श्रीवास्तव, दिलिप मिश्रा, श्याम त्यागी, रवि शंकर के अलावा अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...