दबंगों के हमले से घायल युवक की अस्पताल मे हालत नाजुक

लालगोपालगंज/ प्रयागराज। बीते गुरुवार को युवक पर चाकू से गोदकर जानलेवा हमला मामले में घायल की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है सीएचसी कौड़िहार से रेफर के बाद दो बड़े नामचीन अस्पतालों ने भी इलाज से जवाब दे दिया है। नवाबगंज इलाके के दानियालपुर निवासी रंजीत केसरवानी पुत्र माता बदल केसरवानी तथा रंजीत मौर्य पुत्र रामकुमार मौर्य पर  बीते गुरुवार को कुछ दबंगो ने  राड से हमला कर चाकू भोक दिया था जिससे एक का सिर फट गया जबकि रंजीत केसरवानी का बुरी तरह से   पेट फट गया था । हादसे के बाद परिजन दोनो घायलो को नवाबगंज थाने ले गए जहां पुलिस ने इलाज के लिए सीएससी कौड़िहार भेजा दिया डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में घायल युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। रविवार नवाबगंज थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment